भाई से मारपीट का बदला लेने के लिए 6 साल बाद किया मर्डर, इलाके में वर्चस्व कायम रखने को लेकर फैलाया दहशतPunjabkesari TV
7 hours ago #vidhansabhachunav #election2025 #crimeinpatna #patnapolice #ipsdiksha #police #kadamkuan
भाई से मारपीट का बदला लेने के लिए 6 साल बाद किया मर्डर, इलाके में वर्चस्व कायम रखने को लेकर फैलाया दहशत
पटना के कदमकुआ इलाके में दीपावली के त्योहार पर हर्ष उर्फ मृत्युंजय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी,,हर्ष का इतिहास भी आपराधिक रहा था,,पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी राहुल ने उसकी हत्या वर्चस्व और भाई का बदला लेने के लिए की थी,,दरअसल, ये पूरा मामला 6 साल पुराना है...2019 में राहुल और उसके भाई दौलत की हर्ष के पड़ोसी सेंटी से लड़ाई हुई थी,,लड़ाई के दौरान हर्ष भी इसमें कूद गया और सेंटी का पक्ष लेने लगा,,