Bihar

Jamalpur Assembly Seat II जमालपुर विधानसभा सीट पर चिराग पासवान बिगाड़ेंगे कांग्रेस का खेल ।। Bihar Election 2025 IIPunjabkesari TV

14 hours ago

जमालपुर विधानसभा सीट मुंगेर जिले के तहत आता है.......जमालपुर विधानसभा सीट 1951 से अस्तित्व में है........1951 में इस सीट पर पहली बार हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस कैंडिडेट जोगेंद्र महतो ने जीत हासिल की थी........जोगेंद्र महतो ने 1957 के चुनाव में भी कांग्रेस की टिकट पर जीत ही हासिल की थी......1962 में कांग्रेस की टिकट पर योगेंद्र महतो ने विरोधियों को मात दे दिया था.......तो 1967 में सोशलिस्ट पार्टी के कैंडिडेट बी.पी.यादव ने कांग्रेस से जीत हासिल की थी......1969 में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के कैंडिडेट रामबालक सिंह ने सोशलिस्ट पार्टी से जमालपुर सीट छीन लिया......वहीं जमालपुर सीट से पहली बार बीजेपी कैंडिडेट सुरेश कुमार सिंह ने पहली बार 1972 में जीत हासिल की थी.......1977 में सुरेश कुमार सिंह ने जनता पार्टी की टिकट पर जीत हासिल की थी.......1980 के विधानसभा चुनाव में जनता पार्टी सेकुलर की टिकट पर जमालपुर से उपेंद्र प्रसाद वर्मा ने जीत का परचम लहराया था.....1985 के विधानसभा चुनाव में लोकदल की टिकट पर ही उपेंद्र प्रसाद वर्मा ने विरोधियों को मात दे दिया था.......1990 में भी जनता दल के कैंडिडेट उपेंद्र प्रसाद वर्मा एक बार फिर जमालपुर से विधायक चुन लिए गए थे.......1995 में भी लोकदल के टिकट पर उपेंद्र प्रसाद वर्मा ने फिर से जमालपुर की जनता का भरोसा जीत हासिल किया था........वहीं 2000 के विधानसभा चुनाव में भी उपेंद्र प्रसाद वर्मा ने एक बार फिर जीत हासिल किया था........लेकिन इस बार वर्मा ने आरजेडी के टिकट पर जमालपुर में जीत हासिल किया था......2005 में जमालपुर में जेडीयू कैंडिडेट शैलेश कुमार ने उपेंद्र प्रसाद वर्मा का वर्चस्व तोड़ दिया था...... शैलेश कुमार ने जेडीयू की टिकट पर ही 2010 और 2015 में जमालपुर में एक के बाद एक कर लगातार जीत हासिल की थी.....लेकिन 2020 में कांग्रेसी उम्मीदवार अजय कुमार सिंह ने यहां बाजी पलट दी थी...