Bihar

जमुई में क्या इस बार फिर चलेगा चिराग पासवान का सिक्का,आरजेडी और एलजेपी(R) में होगा इस बार कड़ा मुकाबलाPunjabkesari TV

1 month ago

बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से एक जमुई लोकसभा सीट है...यह सीट पहली बार साल 1962 में अस्तित्व में आई थी...और लगातार दो बार इस सीट पर कांग्रेस को जीत मिली...हालांकि 1971 में हुए चुनाव में यह सीट सीपीआई के खाते में चली गई...और भोला मांझी यहां से चुनाव जीत गए...1971 के बाद हुए परिसीमन में इस सीट को ही खत्म कर दिया गया...लेकिन 2008 में एक बार फिर से यह सीट अस्तित्व में आई...और 2009 के चुनाव में जेडीयू के भूदेव चौधरी इस सीट से सांसद चुने गए...जबकि 2014 में बीजेपी की सहयोगी पार्टी एलजेपी इस सीट से चुनाव जीतने में कामयाब रही...और रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान सांसद बने...वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में भी चिराग पासवान ने ही जमुई से जीत हासिल की थी...जमुई लोकसभा सीट तीन जिलों जमुई, मुंगेर और शेखपुरा में फैली हुई है...इस सीट के अंतर्गत कुल 6 विधानसभा सीटें आती हैं...जिनमें तारापुर, शेखपुरा, सिकंदरा, जमुई, झाझा और चकई शामिल हैं...इनमें से 4 विधानसभा सीटें जमुई, एक मुंगेर और एक शेखपुरा जिले में आती हैं...

NEXT VIDEOS