Bihar

Giriraj Singh के कहने पर जनसुराज नेता डॉक्टर रंजन चौधरी ने तोड़ा अनशनPunjabkesari TV

3 hours ago

बेगूसराय जिले में हर चुनाव में मुद्दा बनने वाला गंगा नदी पर मटिहानी - शाम्हो पुल की मांग को लेकर जनसुराज के नेता डॉक्टर रंजन चौधरी पिछले तीन दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं... दरअसल शाम्हो प्रखंड तीन पंचायत का प्रखंड है...; जो गंगा के दक्षिणी भाग में स्थित है...; और जिला मुख्यालय से पूरी तरह से कटा हुआ है...; शाम्हो जाने के लिए बेगूसराय के लोगों को तीन जिले पार करना पड़ता है...; 2024 के लोकसभा चुनाव में नितिन गडकरी ने चुनावी सभा में गिरिराज सिंह को जीतने के बाद एक माह में पुल निर्माण का शुरू होने की बात कही थी...; लेकिन अब तक पुल का कार्य शुरू नहीं होने पर अनशन शुरू किया गया था...; अनशन के तीसरे दिन केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के आश्वासन पर अनशन समाप्त हुआ है...; दरअसल, जन सुराज नेता डॉ. रंजन चौधरी बहुप्रतिक्षित मटिहानी-शाम्हो के बीच गंगा नदी पर पुल बनाने की मांग को लेकर 8 जुलाई से कलेक्ट्रेट के दक्षिणी द्वार पर आमरण अनशन पर बैठे हुए थे...; उनका कहना था कि लगातार घोषणा के बाद भी पुल नहीं बन रहा है...; जबकि 2019 और 2024 के लोकसभा चुनाव में जब यह मांग उठा था तो मंच से घोषणा की गई थी...; अनशन की सूचना केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पहुंचे और जल्दी पुल बनने का आश्वासन दिया जिसके बाद अनशन समाप्त किया गया...; अनशन कर रहे जन सुराज नेता डॉ. रंजन ने बताया कि पुल बनाने की मांग को लेकर अनशन शुरू किया गया था...; बेगूसराय के सां