Bihar

'न गोली मारी गई,न जहर..', JDU नेता के बड़े भाई, भाभी और भतीजी की संदिग्ध मौतPunjabkesari TV

1 hour ago

पूर्णिया में बिहार चुनाव के बीच पूर्णिया में JDU नेता के बड़े भाई, भाभी और भतीजी की संदिग्ध मौत हो गयी,,, घटना खजांची हाट थाना के यूरोपियन कॉलोनी की है,,, मृतको में पूर्णिया के बड़े व्यवसायी और पूर्व लोकसभा प्रत्याशी नवीन कुशवाहा,उनकी पत्नी कंचन माला और बेटी तनु प्रिया शामिल है,,, तीनों की मौत शहर के एक निजी अस्पताल में हुई,,, नवीन कुशवाहा खाद बीज के बड़े व्यवसायी थे,,, उन्होंने 2009 में बसपा से पूर्णिया लोकसभा चुनाव लड़ा था,,, जबकि 2010 में धमदाहा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था,,, घटना की सूचना मिलते ही एसपी स्वीटी सहरावत समेत कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन जुटी,,, घटना के बाबत मृतक नवीन कुशवाहा के छोटे भाई जदयू नेता निरंजन कुशवाहा ने कहा कि, पहले बेटी घर में गिर गई थी,,, उन्हीं को बचाने के दौरान पिता नवीन कुशवाहा भी गिर गया,,, जबकि सदमे के कारण उनकी पत्नी कंचन माला की भी मौत हो गई,,, उन्होंने कहा कि, इस घटना में उनके भाई नवीन कुशवाहा, उनकी पत्नी और बेटी की मौत हो गई है,,,