‘औकात के अनुसार सीटें मिलनी चाहिए’, NDA से Jitan Ram Manjhi नाराज! 'BJP-JDU ने आपस में बांट लिया'Punjabkesari TV
3 weeks ago #JitanRamManjhi #HAM #BiharNDA #BiharPolitics #BiharAssemblyElection2025
Bihar Political News: हम ( HAM ) पार्टी की बैठक में जीतन राम मांझी ( Jitan Ram Manjhi ) ने सीट बंटवारे और 20 सूत्री कमेटी को लेकर नाराजगी जताई है.... मांझी ने कहा कि, हाल ही में बनी 20 सूत्री कमेटियों में हमारे नेताओं को जगह नहीं दी गई....प्रखंड स्तर पर भी BJP और JDU ने आपस में सीटें बांट ली... हमें हमारी 'औकात' के अनुसार विधानसभा में सीटें मिलनी चाहिए, जैसे संसद में हमें मैनेज किया गया था...;..