Kahalgaon Seat II कहलगांव सीट पर क्या फिर चलेगा पवन कुमार यादव का जादू? II Bihar Election 2025Punjabkesari TV
3 hours ago कहलगांव विधानसभा सीट भागलपुर जिले में स्थित है......यह विधानसभा क्षेत्र भागलपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है.......इस सीट पर पहली बार 1951 में विधानसभा के चुनाव हुए थे........1951 में हुए पहले चुनाव में कांग्रेसी कैंडिडेट रामजन्म महतो विधायक चुने गए थे.......इसके बाद से 1967 तक लगातार कांग्रेस का ही कब्जा रहा.....1967 में सीपीआई से कांग्रेस को शिकस्त मिली......लेकिन अगले ही चुनाव में कांग्रेस ने फिर से वापसी कर ली .....और उसके बाद लगातार तीन चुनावों में उसे जीत मिली थी.....हालांकि इसके बाद कांग्रेस के लिए बुरा दौर शुरु हुआ.......साल 1985,1990 और 1995 के चुनाव में कांग्रेस को यहां पर लगातार तीन बार हार मिली थी.......2000 में कांग्रेस ने एक बार फिर से वापसी की थी और सदानंद सिंह यहां से चुनाव जीते थे.......इसके बाद 2005 के फरवरी में हुए चुनाव में भी उन्हें जीत मिली थी.......लेकिन 2005 के अक्टूबर में हुए उपचुनाव में उन्हें जेडीयू कैंडिडेट अजय कुमार मंडल के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.......हालांकि इसके बाद साल 2010 और 2015 में कांग्रेस के सदानंद सिंह को ही जीत मिली थी......लेकिन 2020 के चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार पवन कुमार यादव ने यहां बाजी पलट दी थी....