Bihar: कैमूर में Tourist बस और ट्रक में भीषण टक्कर, बस चालक की मौत, 35 टूरिस्ट घायलPunjabkesari TV
3 years ago #Kaimur #Tourist Bus-Truck Accident #BiharCrimeNews
Kaimur Tourist Bus-Truck Accident: बिहार ( Bihar ) के कैमूर ( Kaimur ) जिले में तेज रफ्तार बालू से लदे ट्रक ( Truck ) ने टूरिस्ट बस ( Tourist Bus ) को जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी भयानक थी कि बस के चिथड़े उड़ गए.... जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के बीज निगम के पास एनएच 2 पर यह दर्दनाक हादसा हुआ है....हादसे में बस चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और लगभग 35 टूरिस्ट गंभीर रूप से घायल हो गए.....सभी घायलों का पीएचसी कुदरा ( PHC Kudra ) में इलाज जारी है...;..