‘2025..225 फिर से नीतीश..सभी सीटें जीतने का दावा, Dilip Jaiswal-Umesh Kushwaha का बयान | Bihar NDAPunjabkesari TV
1 month ago पूरे देश में सनसनी मचा देने वाले सौरभ राजपूत हत्याकांड को अंजाम देने वाली उसकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है...जहां पुलिसिया जांच में ये बात भी सामने आई है कि पति सौरभ राजपूत की हत्या करने के बाद उसकी पत्नी मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल हिमाचल की पहाड़ियों में घूमने चले गए थे....जहां उन्होंने अपना वक्त बिताया...होली मनाई और खूब मौज मस्ती की...वहीं, इस मामले को लेकर दोनों हत्यारों के साथ हिमाचल गया कैब ड्राइवर अजब सिंह भी सामने आया है...जिसने दोनों हत्यारों के हिमाचल टूर को लेकर जानकारी दी है....