मुर्दे मांग रहे पनाह! Katihar के मनिहारी गंगातट पर जलस्तर में बढ़ोतरी, अंतिम संस्कार के लिए परेशानीPunjabkesari TV
1 hour ago #KatiharNews #ManihariGangaGhat #ShamshanGhat #flood #BiharNews
Katihar News: कटिहार में एक बार फिर गंगानदी का जलस्तर बढ़ने से जिन्दा तो जिन्दा...मुर्दों पर भी शामत ला डाली है....खेत खलियानों और निचले इलाकों में घुस आए पानी से मुर्दे पनाह मांग रहे हैं....मनिहारी गंगातट ( Manihari Ganga Ghat ) के वॉटरलेवल में इजाफे के बाद खेत-खलियान, निचले इलाकों में रहने वालों लोगों के घरों में पानी घुस आया हैं....तो वहीं, श्मशान घाट भी डूब गया है....