Kishanganj News: स्कूल में बच्चों से लगवाई जा रही थी झाड़ू, एसिड की बोतल से गिरने से 2 छात्र झुलसेPunjabkesari TV
2 years ago #KishanganjNews #Acid #Childrenburntacid
Bihar News: बिहार ( Bihar ) के किशनगंज ( Kishanganj ) शहर से स्कूल की लापरवाही का मामला सामने आया है.....जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया...दरअसल खबर आशालता मध्य विद्यालय ( Ashalata Middle School ) की है....जहां पर कक्षा सातवीं में पढ़ने वाला छात्र मोहम्मद शब्बीर हेड मास्टर के कहने पर अपने दोस्तों के साथ झाड़ू लगा रहा था.... उसी दौरान विद्यालय के अलमारी में रखी एसिड ( Acid ) की बोतल बच्चे पर गिर गई..... जिसकी वजह से शब्बीर का एक हाथ बुरी तरह से झुलस गया....