Bihar

महिलाओं ने लहराया परचम, कुल्हा डेयरी को मिला देश का सबसे बड़ा डेयरी सम्मानPunjabkesari TV

54 minutes ago

#Udhamsinghnagar #KulhaDairy #GopalRatnaAward #WomenEmpowerment #RuralDevelopment #DairyCooperative

उत्तराखंड का नाम एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ है। मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय द्वारा दिए जाने वाले राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार 2025 में कुल्हा दूध उत्पादक सहकारी समिति ऊधमसिंह नगर ने पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया है। समिति को पूर्वोत्तर और हिमालयी क्षेत्र की सर्वश्रेष्ठ डेयरी सहकारी समिति चुना गया है।