Kumhrar vidhan sabha Seat II कुम्हरार विधानसभा सीट पर बीजेपी का रहता है दबदबा II Bihar Election 2025Punjabkesari TV
4 hours ago कुम्हरार विधानसभा सीट पटना जिले में स्थित है......यह विधानसभा क्षेत्र पटना साहिब लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत आता है...;...;.. 2010 से पहले इस सीट का नाम पटना सेंट्रल था......साल 1977 में हुए चुनाव में जनता पार्टी के मोहम्मद शाहबुद्दीन विधायक चुने गए थे......1980 में यह सीट बीजेपी उम्मीदवार शैलेन्द्र नाथ श्रीवास्तव ने जीत हासिल की थी........1985 में कांग्रेसी कैंडिडेट अकिल हैदर चुनाव जीतने में कामयाब रहे थे......1990 में फिर से यह सीट बीजेपी के खाते में आई और सुशील कुमार मोदी विधायक चुने गए थे......इसके बाद 1995 और 2000 में भी सुशील कुमार मोदी ही विधायक चुने गए थे......फरवरी 2005 और अक्टूबर 2005, 2010, 2015 और 2020 में हुए चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार अरुण कुमार सिन्हा लगातार चुनाव जीते थे....