Kurhani By Election: LJP ( R ) के प्रदेश अध्यक्ष Raju Tiwari ने दिया कुढ़नी उपचुनाव में उम्मीदवार उतारने का संकेतPunjabkesari TV
2 years ago #Kurhani By Election #LJP( R )Raju Tiwari #Bihar Politics
Kurhani Assembly By Election: लोजपा ( LJP ) रामविलास ( Ramvilas Paswan ) चिराग ( Chirag Paswan ) गुट पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ( LJP ( R ) Raju Tiwari ) गुरुवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे.....जहां जिलास्तरीय समीक्षा बैठक को लेकर एक निजी होटल में कार्यकर्ताओं को पार्टी की मजबूती संगठन विस्तार और अन्य कई महत्वपूर्ण विषयों पर अपनी बात रखी..... मीडिया के सवालों का जबाव देते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने उपचुनाव के नतीजों पर कहा कि नीतीश ( Nitish Kumar ) फैक्टर बिहार से खत्म हो चुका है....इसका प्रमाण गोपालगंज ( Gopalganj ) और मोकामा ( Mokama ) के सीट पर हुए उपचुनावों के नतीजे ने बता दिया है.....