Bihar

डॉक्टर प्रभाकर ठाकुर पर लगा युवक की हत्या करवाने का आरोपPunjabkesari TV

2 weeks ago

बेगूसराय के नगर थाने क्षेत्र के महमदपुर के पास मेडिकल एजेंसी का कचरा उठाने वाले स्टाफ की हत्या कर दी गई है......दरअसल एक निजी क्लिनिक के डॉक्टर और स्टाफ के साथ एक युवक की मारपीट हो गई.....इसके बाद मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी...गोली लगने के बाद युवक की मौके पर ही  मौत हो गई....युवक की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने क्लीनिक में जमकर हंगामा किया....वैसे युवक पर हमला करने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है...इस फुटेज में दिख रहा है कि किस तरह से अपराधियों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई...