‘धरती आबा भगवान Birsa Munda की धरती को नमन’,लोकसभा अध्यक्ष Om Birla बोले-जनजातीय समाज का बड़ा योगदानPunjabkesari TV
4 hours ago #OmBirla #SanjaySeth #BirsaMunda #LokSabhaSpeakerOmBirla #Jharkhand #Ranchi
Jharkhand News: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ( Om Birla ) अपने झारखंड दौरे पर रांची पहुंचे....जहां, हवाई अड्डे पर केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ( Sanjay Seth ) ने उनका भव्य स्वागत किया.....इस दौरान ओम बिरला ने कहा, मैं बिरसा मुंडा की धरती को नमन करता हूं..... यह शौर्य की धरती है, जन-जातीय समुदाय की संस्कृति की धरती है.... झारखंड आज जन-जातीय समुदाय की संस्कृति को साथ लेकर आधुनिक विकास की राह की ओर बढ़ रहा है....