Bihar

Samastipur- Khagria रूट पर आखिर क्यों मालगाड़ी का बैगन पटरी से उतराPunjabkesari TV

1 day ago

समस्तीपुर–खगड़िया रेलखंड पर एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया,,,,,रोसड़ा घाट स्टेशन के पास तेल लोड मालगाड़ी के एक बैगन में तकनीकी खराबी आ गई,,,,,जिसके बाद वह लूप लाइन पर पटरी से उतर गया,,,,, हालांकि राहत की बात यह रही कि उस वक्त मालगाड़ी लूप लाइन पर खड़ी थी, जिससे किसी यात्री ट्रेन को नुकसान नहीं पहुंचा,,,,दरअसल मालगाड़ी के एक बैगन का चक्का अचानक जाम हो गया था,,,,तकनीकी खराबी को दूर करने के लिए रेलवे कर्मियों द्वारा चक्का बदलने की प्रक्रिया शुरू की गई,,,इसी दौरान बैगन का एक्सल टूट गया, जिसके कारण संबंधित बैगन लूप लाइन पर ही पटरी से नीचे उतर गया,,,,,इस घटना के बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया,,,वहीं सूचना मिलते ही रेलवे के सीनियर अधिकारी और तकनीकी टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया गया,,,,,चूंकि मालगाड़ी मुख्य लाइन पर नहीं थी, इसलिए यात्री और अन्य मालगाड़ियों के परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा,,,हालांकि इस वजह से रेलगाड़ियों के परिचालन में देरी हो गई,,,