Bihar

Giriraj Singh का Mamata Banerjee पर हमला, लगाए बड़े आरोप...बोले-'गरीबों का पैसा लूटा’…Punjabkesari TV

1 year ago

#GirirajSingh #MamataBanerjee #CBI

गिरीराज सिंह(Giriraj Singh) ने दिल्ली के कृषि भवन पर हंगामा करने के मुद्दे को जोरदार ढंग से विरोध करते हुए कहा कि ममता बनर्जी(Mamata Banerjee) चोरी और सीना जोड़ी कर रही हैं... मनरेगा (MANREGA) में बड़े पैमाने पर धानली हुई है.. जब इसकी जांच करवाई जा रही है तो वो जांच में सहयोग नहीं कर रही... बाध्य होकर केंद्र सरकार को मनरेगा घोटाले(MNREGA scam) की जांच सीबीआई(CBI) को देनी पड़ेगी...