Nahai Khai पर Manihari Ghat घाट पर Nepal और Bhutan से आए श्रद्धालुओं ने किया स्नानPunjabkesari TV
2 hours ago चार दिनों तक चलने वाला लोकआस्था के महापर्व छठ पर्व की शुरुआत हो चुकी है,,कटिहार के मनिहारी घाट पर उत्तरवाहिनी गंगा नदी घाट पर नहाय खाय के दौरान करीब पांच लाख से अधिक लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई,,खास बात तो ये है कि आस्था के महापर्व में कटिहार,पूर्णिया,अररिया और किशनगंज के श्रद्धालुओं ने तो डुबकी लगाई ही,,इसके अलावा पड़ोसी देश नेपाल और भूटान से पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भी गंगा स्नान किया,