युवक की मौत के बाद Sadar Aspataal में मचा भारी बवाल, पीड़ित परिजनों ने पेट्रोल पंप मालिक पर लगाया हत्या का आरोपPunjabkesari TV
1 hour ago Buxar sadar aspatal में घायल yuvak की maut के बाद परिजनों ने साजिशन हत्या का आरोप लगाते हुए Buxar–chausa main road को घंटों जाम कर दिया। परिजनों का कहना है कि यह सड़क हादसा नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या है। पुलिस मौके पर मौजूद रहकर लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।