JDU leader murder case: JDU नेता मर्डर केस में फंसे लेफ्ट के MLA Satyendra Yadav को बड़ी राहत, समर्थकों में दौड़ी खुशी की लहरPunjabkesari TV
2 years ago #JDU #MLAJitendraYadav #Chhapra #Punjabkesari
जेडीयू नेता(JDU leader) की हत्या में विधायक सत्येंद्र यादव(MLA Satyendra Yadav) बरी हो गए हैं... बता दें कि कोर्ट ने 15 साल बाद फैसला सुनाया है... मांझी विधानसभा क्षेत्र के कोपा थाना क्षेत्र अंतर्गत पतीला गांव(Patila Village) निवासी जदयू नेता तारकेश्वर सिंह(JDU leader Tarkeshwar Singh) का शव दो जुलाई 2007 को गांव के बाहर सुनसान जगह से बरामद किया गया था... जदयू नेता के परिजनों द्वारा इस हत्याकांड में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.. इसमें सत्येन्द्र यादव को भी आरोपी बनाया गया था..