Nathnagar Assembly Seat II नाथनगर विधानसभा सीट पर चिराग पासवान बिगाड़ेंगे RJD का खेलPunjabkesari TV
3 days ago नाथनगर विधानसभा सीट भागलपुर जिले में स्थित है.....यह विधानसभा क्षेत्र भागलपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है.....नाथनगर सीट साल 1967 में अस्तित्व में आई थी.......यहां पहली बार हुए चुनाव में कांग्रेसी कैंडिडेट के. के. झा को जीत मिली थी.......1969 में यहां से भारतीय जनसंघ के चुन चुन यादव पर जनता ने भरोसा जताया था.......1972 में कांग्रेस के टिकट पर चुन चुन यादव एक बार फिर से चुनाव जीतने में सफल रहे थे.......1977 में यहां से जनता पार्टी की कैंडिडेट सुधा श्रीवास्तव चुनाव जीत गईं थी......1980 में कांग्रेस के टिकट पर तालिब अंसारी यहां से विधायक बने थे.......1985 में लोकदल की टिकट पर चुन चुन प्रसाद यादव एक बार फिर से चुनाव जीत गए थे......1990 में जनता दल की टिकट पर सुधा श्रीवास्तव ने विरोधियों को मात दे दिया था......1995 में भी यह सीट जनता दल के खाते में गई और लुत्फुर रहमान चुनाव जीतने में सफल रहे.....2000 में समता पार्टी की टिकट पर सुधा श्रीवास्तव ने फिर से जन समर्थन हासिल कर लिया था.......2005 में सुधा श्रीवास्तव एक बार फिर से जेडीयू की टिकट पर चुनाव जीतने में सफल रही थी.......2010 और 2015 में लगातार दो बार अजय कुमार मंडल नाथनगर से जेडीयू की टिकट पर चुनाव जीते थे.......लेकिन 2020 के चुनाव में आरजेडी उम्मीदवार अली अशफाक सिद्दीकी ने यहां बाजी पलट दी थी....