जल संसाधन विभाग की लापरवाही, करोड़ों की लागत से बनाया गया कटाव रोधी कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाPunjabkesari TV
1 year ago #Bhagalpur #Corruption #KosiRiver
करोड़ों की लागत से कराए जा रहे कटाव रोधी कार्य (Anti erosion work) कुछ ही दिनों में भ्रष्टाचार (Corruption) के भेंट चढ़ गया.. नवगछिया के जहांगीरपुर बैसि में कोसी नदी (Kosi River) किनारे बीते दिनों तीन करोड़ 40 लाख की लागत से कटावरोधी कार्य कराया गया था.. लेकिन अब जियो बैग कोसी में धंसता जा रहा है...