'पाप का घड़ा आखिरकार फूटता है..', Nishikant Dubey का लालू परिवार पर बड़ा और तीखा बयानPunjabkesari TV
7 hours ago #Nishikant #Bihar #LaluYadav
भागलपुर में गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके पूरे परिवार पर बड़ा और तीखा बयान दिया है... सांसद ने लालू परिवार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, जो जैसा करेगा, वैसा ही भरेगा... निशिकांत दुबे ने 1990 से 2005 के दौर को याद करते हुए कहा कि बिहार ने जंगलराज देखा है... और 2004 से 2009 तक रेल मंत्री रहते हुए लालू यादव ने क्या किया...