Tejashwi Yadav के विदेश दौरे पर Nityanand Rai ने कसा तंज- ‘RJD नेता को बिहार के लोगों की कोई चिंता नहीं है’Punjabkesari TV
35 minutes ago Tejashwi Yadav के विदेश दौरे पर Nityanand Rai ने कसा तंज- ‘RJD नेता को बिहार के लोगों की कोई चिंता नहीं है’
Patna में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री Nityanand rai ने Tejashwi yadav पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि Tejashwi Yadav को Bihar की Janta की कोई फिक्र नहीं है और संकट के हर दौर में वह राज्य से बाहर ही रहे हैं— फिर चाहे कोरोना महामारी रही हो या प्रदेश में आई भीषण बाढ़। rai ने Tejashwi yadav के “ग़ैरमौजूदगी वाले रवैये” को जनता के साथ धोखा बताया और कहा कि इससे Bihar के लोग निराश हुए हैं।