Odisha Train Accident: ओडिशा में बहुत बड़ा ट्रेन हादसा,तीन ट्रेनों की टक्कर,हर तरफ मौत का मंजर...Punjabkesari TV
1 year ago ओडिशा के बालासोर जिले में तीन ट्रेनों की टक्कर हो गई है... यहां बहनागा स्टेशन के पास SMVB-हावड़ा एक्सप्रेस (12864), कोरोमंडल एक्सप्रेस और और मालगाड़ी की टक्कर हुई है...सबसे पहले हावड़ा एक्सप्रेस की मालगाड़ी से टक्कर हुई... उसके बाद मालगाड़ी कोरोमंडल से जा टकराई... इस भीषण हादसे में 280 लोगों की मौत हो गई..जबकि 1000 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं... कोरोमंडल एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल में कोलकाता के हावड़ा स्टेशन और तमिलनाडु के चेन्नई के बीच चलती है.... हादसे में 15 बोगी पटरी से उतरी और 7 बोगियां पूरी तरह पलट गई...