Sahara India: सहारा इंडिया को लेकर बड़ी खबर, सहारा समूह के निदेशक OP Srivastava को रिमांड पर लेकर पूछताछ !Punjabkesari TV
30 minutes ago ईडी ने सहारा समूह के निदेशक ओ पी श्रीवास्तव को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया है,,, जानकारी के मुताबिक, निवेशकों की रकम से सहारा समूह ने कई शहरों में जमीन खरीदी थी,,, बाद में कंपनी की मुसीबतें बढ़ने पर इन जमीनों को चुपचाप बेचा जाने लगा,,, कई सौदों में ओपो श्रीवास्तव की भूमिका बताई जाती है,, कहा जा रहा है कि, सुन्नत राय के निधन के बाद सहारा समूह के स्वामित्व वाली जमीनों को बेचने के लिए उनके करीबी परिजनों और ओपी श्रीवास्तव के बीच अनबन भी शुरू हो गई थी,,, पूरी खबर के लिए देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट,,,