Bihar

‘पंचैती में जगनारायण साह ने परिणाम भुगतने की दी थी धमकी’, अब जाकर ग्रामीण चिकित्सक से ले लिया बदलाPunjabkesari TV

1 hour ago

Samastipur के Bitha thana बिथान थाना क्षेत्र के sohma सोहमा गांव में बेखौफ अपराधियों ने ग्रामीण चिकित्सक ललित साह की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात उस समय हुई जब वह साइकिल से घर लौट रहे थे। परिजनों ने पूर्व विवाद और धमकी का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

NEXT VIDEOS