Bihar

रात भर की बारिश की वजह से धंस गया सड़क का बड़ा हिस्साPunjabkesari TV

5 hours ago

बेगूसराय में लगातार हो रही बारिश और पानी की दबाव से एक सड़क धंस गई.......बखरी-चकहमीद-शीतल रामपुर रोड का एक हिस्सा धंस गया है......सड़क के धंस जाने से बखरी बिथान रोड पर आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है.....वहीं सड़क के धंस जाने की सूचना मिलते ही ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर ने घटनास्थल का जायजा लिया.....आम लोगों का कहना है कि इस सड़क का निर्माण एक साल पहले ही हुआ था...लेकिन एक साल पहले बनी सड़क तेज बारिश को झेल नहीं पाई.... सड़क को नुकसान होने से आस पास के ग्रामीणों को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है.....यह सड़क बखरी और समस्तीपुर जिले के हसनपुर और बिथान प्रखंड को जोड़ता है....हर दिन हजारों लोग इस सड़क से आवाजाही करते थे......अब केवल बाइक और साइकिल सवार लोग ही इस सड़क पर आवाजाही कर सकते हैं....लेकिन बड़ी गाड़ी अभी इस सड़क पर नहीं चल सकती है....