Bihar

Bhagalpur में 95 लाख का ‘पंचायत घोटाला’! मुखिया और सचिव गिरफ्तार, जांच में उजागर हुआ खेलPunjabkesari TV

2 hours ago

#भागलपुर_पंचायत_घोटाला #BhagalpurScam #PanchayatCorruption #MukhiyaArrested #SecretaryArrested #CorruptionInBhagalpur #PanchayatScam #BhagalpurNews #BiharCorruption

हरिणकोल पंचायत के मुखिया दीपक कुमार सिंह और सेवा-नियोजित पंचायत सचिव खगेंद्र पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन पर आरोप है कि इन्होंने षष्ठम वित्त आयोग की राशि से बिना काम कराए करीब 95 लाख रुपये सरकारी खजाने से निकाल लिए। यह मामला भागलपुर जिले के पीरपैंती प्रखंड का है। पुलिस की जांच में पता चला है कि परसुरामपुररोशनपुरहरिणकोल और बाबूपुर पंचायतों में सड़क और नाला निर्माण के नाम पर लगभग 95 लाख हज़ार 200 रुपये निकाल लिए गएलेकिन कोई काम नहीं हुआ।