Pappu Yadav के गढ़ में बड़ा खेल कर गए कांग्रेस लीडर Rahul GandhiPunjabkesari TV
4 hours ago पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव खुद को राहुल गांधी का करीबी बताते नहीं थकते हैं.....लेकिन राहुल गांधी की तरफ से पप्पू यादव को अभी तक उचित सम्मान नहीं मिला है...मतदाता पुनरीक्षण के खिलाफ महागठबंधन के विरोध प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी के साथ पप्पू यादव को स्टेज तक शेयर नहीं करने दिया गया था....इस घटना के बाद पप्पू यादव की बहुत ज्यादा आलोचना हुई थी....वहीं अब राहुल गांधी ने एक ओर कदम से ये संकेत दिया है कि उन्हें पप्पू यादव की कोई जरुरत नहीं है....दरअसल पिछले दिनों पूर्णिया के टेटगामा में डायन और ओझा गुणी करने के अंधविश्वास में पांच लोगों की हत्या कर दी गई थी....राहुल गांधी ने अब टेटगामा के पीड़ित परिवार से मोबाइल पर बातचीत की है...हालांकि इस बातचीत के दौरान भी पप्पू यादव की मदद नहीं ली गई...देखिए इस पूरे मामले पर ये खास रिपोर्ट....