Bihar

पटना साहिब सीट पर रविशंकर प्रसाद की होगी अग्नि परीक्षा, क्या कांग्रेस यहां दे पाएगी बीजेपी को टक्करPunjabkesari TV

3 weeks ago

बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से एक पटना साहिब लोकसभा सीट है...यह लोकसभा बिहार की राजधानी पटना जिले के अंतर्गत आती है...पटना का पुराना नाम पाटलिपुत्र या पाटलीपट्टन था...जिसका प्रमाण 600 ईसा पूर्व मिलता है...पटना का नाम समय के साथ बदलता रहा...पाटलिग्राम, कुसुमपुर, अजीमाबाद और आधुनिक दौर में अब लोग इसे पटना के नाम से जानते हैं...इसका महत्व इसलिए भी अधिक है क्योंकि चंद्रगुप्त मौर्य और समुद्रगुप्त जैसे पराक्रमी शासकों की यह राजधानी तो रही ही है...कौटिल्य जैसे विद्वान यहां रहकर अर्थशास्त्र जैसी रचना लिखी...इस क्षेत्र में सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह का जन्म हुआ...पटना साहिब गुरुद्वारा को पंच तख्त भी कहा जाता है...इसके अलावा इस क्षेत्र में पटना विश्वाविद्यालय, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, चाणक्य विधि विश्व विद्यालय समेत कई बड़े शिक्षा संस्थान मौजूद हैं.....अब आपको इसके राजनीतिक इतिहास के बारे में बताते हैं...साल 2008 में हुए परिसीमन आयोग की सिफारिशों के बाद पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र अस्तित्व में आया...इसके पहले यह सीट पटना लोकसभा के नाम से जानी जाती थी...नए परिसीमन के बाद पटना और बाढ़ लोकसभा सीट को खत्म कर दिया गया...और उसकी जगह पर साल 2008 में पटना साहिब और पाटलिपुत्र लोकसभा का गठन कर दिया गया...इसके बाद यहां पर दो लोकसभा चुनाव हुए हैं...और दोनों ही बार भारतीय जनता पार्टी को यहां पर जीत मिली है...परिसीमन से पहले पटना लोकसभा क्षेत्र के लिए 14 लोकसभा के चुनाव हुए...आजादी के बाद यहां 1952 में हुए चुनाव में कांग्रेस के सारंगधर सिन्हा चुनाव जीते...1957 में भी सारंगधर सिन्हा कांग्रेस के टिकट पर दूसरी बार सांसद बने...1962 में भी यह सीट कांग्रेस के पास ही रही और रामदुलारी सिन्हा सांसद चुने गए...इसके बाद 1967 और 1971 में सीपीआई के टिकट पर रामावतार शास्त्री सांसद चुने गए...1977 में जनता पार्टी के टिकट पर महामाया प्रसाद सिन्हा चुनाव जीते...लेकिन 1980 में एक बार फिर से सीपीआई के टिकट पर रामावतार शास्त्री चुनाव जीते...1984 में कांग्रेस ने फिर से वापसी की...और सीपी ठाकुर सांसद चुने गए...1989 में यह सीट पहली बार भारतीय जनता पार्टी के खाते में गई...और शैलेंद्र नाथ श्रीवास्तव चुनाव जीतने में कामयाब रहे...1991 और 1996 में रामकृपाल यादव जनता दल के टिकट पर चुनाव जीते...वहीं 1998 और 1999 में सीपी ठाकुर बीजेपी के टिकट पर सांसद बने...2004 में राजद के टिकट पर रामकृपाल यादव चुनाव जीतने में कामयाब रहे...इसी के बाद इस सीट को परिसीमन के तहत खत्म कर पटना साहिब और पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र बना दिया गया...जिसके बाद 2009 में हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर शत्रुघ्न सिन्हा सांसद बने...वहीं 2014 में भी शत्रुघ्न सिन्हा ने यहां से बाजी मारी और संसद पहुंचे...वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में भी रविशंकर प्रसाद ने ही जीत हासिल की थी....2024 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने रविशंकर प्रसाद को ही टिकट दिया है...पटना साहिब लोकसभा सीट के अंतर्गत कुल 6 विधानसभा सीटें आती हैं...जिनमें पटना जिले की बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब और फतुहा विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं...