Bihar

PM Narendra Modi की मां हीरा बेन के नाम पर Mahadalit Basti में बना सामुदायिक भवनPunjabkesari TV

1 day ago

#NarendraModi #Heeraben #BegusaraiNews #RakeshSinha #BiharPolitics #BiharElection2025 #BJP #CommunityHall #BiharNews #PunjabKesari

PM Narendra Modi की मां हीरा बेन के नाम पर महादलित बस्ती में बना सामुदायिक भवन, BJP नेता राकेश सिन्हा ने विपक्ष को दी नसीहत

Begusarai के suja में PM Narendra Modi की स्वर्गीय मां hira ben के नाम पर सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया। BJP नेता Rakesh sinha ने इसका लोकार्पण करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि राजनीति में मां और बहन को गाली देना महापाप है। इस भवन में 100 लोग आराम से रह सकते हैं और इसमें 20 शौचालय सहित अन्य सुविधाएं बनाई गई हैं।कार्यक्रम के दौरान डॉ. संजय कुमार और अन्य स्थानीय लोगों ने भी इसे “देश के लिए मिसाल” बताया।