महज एक घंटे में अपहरण कांड का खुलासा, पुलिस के शिकंजे में अपहरणकर्ताPunjabkesari TV
21 hours ago #Patna #Bihar #PatnaPolice
पटना के सालिमपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक भठ्ठा मालिक का हथियार के बल पर अपहरण कर लिया... पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत को सकुशल बरामद कर लिया और छह अपहर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया...गिरफ्तार अपहर्ताओं में राहुल रंजन, मोहन कुमार पांडेय, टूल्ल कुमार, सूरज कुमार, दिपु कुमार और निकेश कुमार शामिल हैं...