Bihar

PDA Panchang पर घिरी सपा !, BJP सांसद ने बताया पाकिस्तानी कैलेंडर, तो सपा ने...Punjabkesari TV

1 day ago

#pdapanchang #bjp #uppolitics  

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नए साल के मौके पर पीडीए पंचांग जारी किया..इस पीडीए पंचांग को सपा के प्रदेश सचिव और अखिल भारतीय चौरसिया महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अजय चौरसिया ने छपवाया है...इस पंचांग में पीडीए समाज के महापुरुषों की जयंती और पुण्यतिथियों को विशेष तौर पर बताया गया है...कई अन्य धार्मिक गतिविधिय़ों को भी पंचांग में जगह दी गई है..लेकिन, इस पंचांग को लेकर सियासत शुरू हो गई है..वो इसलिए क्योंकि इस पंचांग में राम मंदिर को लेकर तिथि नहीं दी गई है...जिसको लेकर बीजेपी ने सपा पर गंभीर आरोप लगाया है..बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने पीडीए पंचांग को तो पाकिस्तानी पंचांग ही बता दिया..