Bihar

प्रगति यात्रा के दौरान नीतीश बाबू ने मुजफ्फरपुर को दिया सौगातPunjabkesari TV

4 months ago

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दूसरे चरण में मुजफ्फरपुर जिले को चार सौ 51 करोड़ रुपए से ज्यादा की सौगात दी है....मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 76 योजनाओं की सौगात तिरहुत के इलाके को दिया है....इनमें से 51 योजनाओं का मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया तो 23 योजनाओं का उन्होंने शिलान्यास किया....इसके अलावा दो बड़ी योजनाओं पर काम की भी शुरुआत की गई....