Girlfriend को घुमाने के लिए नहीं मिल रहे थे पैसे, तो करने लगे गंदा काम, अब 4 दोस्त गिरफ्तारPunjabkesari TV
2 hours ago #Prayagraj #SnatcherGang #AbhayTripathi #CrimeNews #UPPolice #StreetCrime #YouthCrime #LawAndOrder #PunjabKesariTV #ViralNews #PrayagrajNews #CrimeUpdate #MACLipstick #GucciPurse #PoliceAction #ArrestNews #BreakingNews #TrendingNow #UPNews #CrimeAlert
प्रयागराज में पुलिस ने एक ऐसे स्नैचर गैंग का खुलासा किया है, जिसका सरगना अभय त्रिपाठी अपनी प्रेमिका को GUCCI पर्स और MAC लिपस्टिक गिफ्ट करने के लिए सड़क पर लूटपाट करने लगा। पैसों की तंगी के चलते उसने अपने तीन दोस्तों को भी शामिल कर वारदात अंजाम दी।इस गैंग ने राह चलते लोगों के बैग और गहने छीनने शुरू कर दिए। झूसी की एक महिला से लूट में सोने के आभूषण बरामद हुए, जिन्हें बाद में बेचकर पैसे बांटे गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। एडिशनल डीसीपी पुष्कर वर्मा ने कार्रवाई के लिए ACP कोतवाली रवि गुप्ता को लगाया।