Bihar

इतिहास के पन्नों में दफन राष्ट्रपति Dr. Rajendra Prasad का यह School, अपनी बदहाली पर बहा रहा ‘आंसू’Punjabkesari TV

1 year ago

#Dr.RajendraPrasadJayanti  #RajendraPrasad   #BiharNews

‘EXAMINEE IS BETTER THAN EXAMINER’ इसका मतलब ये है कि परीक्षार्थी, परीक्षक से बेहतर है.... यह ऐतिहासिक टिप्पणी वर्ष 1902 में सारण जिला मुख्यालय स्थित स्कूल के पढ़ने वाले छात्र के लिए एक अंग्रेज परीक्षक ने की थी.....वह छात्र कोई और नहीं बल्कि देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद थे....जिन्होंने जिला स्कूल से  मैट्रिक  की परीक्षा पास की थी..... हालांकि स्वतंत्र भारत को पहला राष्ट्रपति देने वाला यह स्कूल आज अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है....जहां बुनियादी शिक्षण सुविधाएं भी मयस्सर नहीं है....