Purnea में महापर्व Chath के लिए घाटों पर किया जाएगा सुरक्षा का इंतजाम, घाटों पर तैनात किया जाएगा SDRF के जवानPunjabkesari TV
5 hours ago लोक आस्था के महापर्व के लिए पूर्णिया में जोर शोर से तैयारी की जा रही है,,पूर्णिया जिला प्रशासन ने छठ को लेकर विशेष इंतजाम किया है,,डीएम अंशुल कुमार ने जिले के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया,,उन्होंने अधिकारियों को सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिया है,,वहीं छठ घाटों पर विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता जागरूकता से संबंधित फ्लैक्स भी लगाया जाएगा,,यह तस्वीर पूर्णिया की है जहां डीएम अंशुल कुमार के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण कर रही है,,उन्होंने पक्की तालाब,पूणियां सिटी काली मंदिर घाट,दमका घाट,कप्तान पुल और चुनापुर घाट का जायजा लिया,,डीएम अंशुल कुमार ने सभी घाटों पर अनिवार्य रूप से बैरिकेटिंग कराने का निर्देश दिया है,,,इसके अलावा घाटों पर एसडीआरएफ की टीम,गोताखोर,मोटर बोट, वीडियोग्राफर,नाव,चेंजिंग रूम और वाच टॉवर स्थापित किया जाएगा,,वहीं नियंत्रण और मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति का निर्देश भी दिया गया है,,