नशे के काले कारोबार का Purnia Police ने किया पर्दाफाश, कोडीन युक्त Cough Syrup की 30 हजार बोतल बरामदPunjabkesari TV
4 hours ago #PurniaPolice #CoughSyrups #PurniaNews #illegaldrug
Purnia News: पूर्णिया पुलिस ( Purnia Police ) ने नशे के बड़े काले कारोबार का पर्दाफाश किया है.....पुलिस ने प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सीरप की करीब तीस हजार बोतलों को जप्त किया है....बरामद कफ सीरप ( Cough Syrups ) को चूड़ा के बोरों के अंदर छिपाकर लाया जा रहा था....पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है....