Operation Sindoor: ‘हनुमान जी के आदर्श का पालन’, Rajnath Singh बोले- जिन्ह मोहि मारा तिन मोहि मारेPunjabkesari TV
13 hours ago #OperationSindoor #RajnathSingh #PMModi #IndianArmy #airstrike #Pakistan #Terrorism #PahalgamTerroristAttack #BJP #BiharNews
Operation Sindoor: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ( Rajnath Singh ) ने BRO के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा, प्रधानमंत्री मोदी ( PM Modi ) के मार्गदर्शन में भारतीय सेना ने सभी भारतवासियों का मस्तक ऊंचा किया है...कल रात भारतीय सेनाओं ने अपने शौर्य और पराक्रम का परिचय देते हुए एक नया इतिहास रच दिया है....भारत की सेना ने सटीकता, सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई की है....