Bihar

ACS S Siddharth ने किया Call तो दुकान पर बैठे मिले'गुरुजी',अब ले लिया बड़ा action..Ritesh Kumar Verma सस्पेंडPunjabkesari TV

8 months ago

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने कई स्कूलों में वीडियो कॉल के जरिए हेडमास्टर और शिक्षकों से बात की थी...इस दौरान कई जगह से लापरवाही भी सामने आई... अब लापरवाही के मामले में एक्शन भी शुरू हो गया है..इसी कड़ी में पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय धवही खलसा टोला के प्रधान शिक्षक रितेश कुमार वर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है... एसीएस ने जब वीडियो कॉल लगाया था तो रितेश कुमार दुकान पर थे....