Sahebpur Kamal Assembly Seat II साहेबपुर कमाल सीट पर RJD का खेल बिगाड़ सकते हैं चिराग पासवान ।। Bihar Election 2025 IIPunjabkesari TV
6 days ago साहेबपुर कमाल विधानसभा सीट बेगूसराय लोकसभा सीट के तहत आता है........2010 में साहेबपुर कमाल विधानसभा क्षेत्र अस्तित्व में आया था.....2010 में साहेबपुर कमाल में हुए विधानसभा चुनाव में जेडीयू कैंडिडेट परवीन अमानुल्लाह ने जीत हासिल की थी ......परवीन अमानुल्लाह ने अपने आरजेडी कैंडिडेट श्री नारायण यादव को हराया था......वहीं 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में आरजेडी ने इस सीट पर जीत का परचम लहरा दिया था......आरजेडी कैंडिडेट श्री नारायण यादव ने एलजेपी के कैंडिडेट मोहम्मद असलम को साहेबपुर कमाल में बड़े अंतर से शिकस्त देने में कामयाबी हासिल की थी.... 2020 के चुनाव में साहेबपुर कमाल सीट पर आरजेडी कैंडिडेट सत्तानंद संबद्ध ने विरोधियों को शिकस्त दे दिया था...