Bihar

Sakra Assembly Seat II सकरा विधानसभा सीट पर JDU और RJD में होगी कड़ी टक्कर ।। Bihar Election 2025 IIPunjabkesari TV

2 months ago

सकरा विधानसभा सीट मुज्जफरपुर लोकसभा के तहत आता है......सकरा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट है...... 1957 में हुए पहले चुनाव में यहां से कांग्रेस पार्टी के कैंडिडेट रामगुलाम चौधरी ने जीत हासिल किया था.....वहीं 1962 के चुनाव में सकरा सीट से कांग्रेस पार्टी की टिकट पर महेश प्रसाद सिंह विजयी रहे थे......तो 1967 और 1969 के विधानसभा चुनाव में यहां से संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के कैंडिडेट नेवालाल महतो विजयी रहे थे.......वहीं 1972 में एसओपी पार्टी के टिकट पर हीरालाल पासवान ने विरोधियों को शिकस्त दे दिया था.....1977 के विधानसभा चुनाव में सकरा सीट से जनता पार्टी के कैंडिडेट शिवनंदन पासवान ने जीत हासिल कर लिया था.......तो 1980 के चुनाव में सकरा सीट से फकीरचंद राम ने जनता पार्टी के टिकट पर विजयी रहे थे.......1985 में लोकदल की टिकट पर शिवनंदन पासवान ने विरोधियों को मात दे दिया था.......1990 और 1995 के चुनाव में जनता दल के टिकट पर कमल पासवान ने लगातार दो बार सकरा सीट से विजयी हासिल किया था......2000 में सकरा सीट से आरजेडी कैंडिडेट शीतल राम ने विरोधियों को चुनाव में पटखनी दे दी थी......2005 के चुनाव में सकरा सीट से बिलट पासवान ने जनता का भरोसा जीत लिया था.....वहीं 2010 में जेडीयू की टिकट पर सुरेश चंचल ने जीत हासिल कर लिया था......तो आरजेडी कैंडिडेट लालबाबू राम ने 2015 में सकरा सीट पर जीत का परचम लहरा दिया था....वहीं 2020 में सकरा में जेडीयू कैंडिडेट अशोक कुमार चौधरी ने विरोधियों को मात दे दिया था...