Bihar

सारण लोकसभा सीट पर क्या हैट्रिक लगा पाएंगे राजीव प्रताप रूडी,इस बार रूडी को कड़ी टक्कर दे रही है आरजेडीPunjabkesari TV

3 months ago

बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से एक सारण लोकसभा सीट है...आपको बता दें कि साल 2008 में हुए परिसीमन के बाद यह लोकसभा क्षेत्र अस्तित्व में आया था....इससे पहले यह छपरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हुआ करता था...सारण लोकसभा क्षेत्र बनने के बाद पहली बार साल 2009 में चुनाव हुआ...2009 के लोकसभा चुनाव में लालू प्रसाद यादव ने इस सीट से चुनाव लड़ते हुए करीब 52 हजार वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी.....वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव में राबड़ी देवी इस सीट से चुनाव लड़ीं......लेकिन लालू यादव की परंपरागत सीट को वो नहीं बचा सकीं...राबड़ी देवी को भारतीय जनता पार्टी के राजीव प्रताप रूडी के हाथों करीब 41 हजार वोटों से हार का सामना करना पड़ा.....2019 के लोकसभा चुनाव में सारण सीट से राजीव प्रताप रूडी को जीत मिली थी...इस बार भी बीजेपी ने राजीव प्रताप रूडी पर दी भरोसा किया है.....गौरतलब है कि सारण लोकसभा के अंतर्गत विधानसभा की कुल 6 सीटें आती हैं...जिनमें सारण जिले की मढ़ौरा, छपरा, गरखा, अमनौर, परसा और सोनपुर विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं...