सिपाही बनाने के नाम पर 40 स्टूडेंट्स से लाखों रुपए वसूल चुके थे सेटरPunjabkesari TV
6 hours ago सरकारी नौकरी का लालच देकर भोले भाले लड़कों से पैसे वसूली का खेल बिहार में अभी भी बदस्तूर जारी है.....पटना के रामकृष्ण नगर इलाके में एक फ्लैट में रहने वाले दो सेटरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.....ये दो सेटर फर्जी तरीके से सिपाही भर्ती परीक्षा में पास करवाने के नाम पर स्टूडेंट्स से वसूली में लगे हुए थे....इन दोनों सेटरों ने एडवांस के तौर पर 40 कैंडिडेट से कई लाख रुपए वसूल लिए थे.....गिरफ्तार सेटरों में से एक इंजीनियर है और दूसरा प्राइवेट नौकरी करता है....दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ये दो शातिर सेटर सिलेक्शन करवाने का फर्जी दावा करके कैंडिडेट्स की जेब पर अपना हाथ साफ कर रहे थे....पुलिस ने इनके पास से एग्जाम में इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं....इनके पास से वाई-फाई और ब्लूटूथ लैपटॉप के अलावा भी कई सामग्री बरामद की गई है.....इन सेटरों के पास से कई किताबें भी बरामद की गई....पुलिस ने वैसे कैंडिडेट्स के एडमिट कार्ड और मार्कशीट भी बरामद किए हैं जो फर्जी तरीके से सरकारी नौकरी पाना चाहते थे...