Bihar

गुड़िया हत्याकांड का आरोपी तो बहुत बड़ा गुरूघंटाल निकलाPunjabkesari TV

1 hour ago

समस्तीपुर में गुड़िया नाम की लड़की की हत्या का आरोपी टीचर कुमुद कुमार अभी भी फरार चल रहा है...शिवाजीनगर इलाके में 11 अगस्त को परसा गांव निवासी गुड़िया कोचिंग पढ़ कर लौट रही थी....तभी निजी स्कूल के टीचर ने गोली मार कर गुड़िया की हत्या कर दी......इस घटना के बाद से ही पुलिस आरोपी शिक्षक की तलाश में जुटी है.... गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है... लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला है....हालांकि आरोपी शिक्षक की चाल से पता चल रहा है कि वह एक नंबर का धूर्त और शातिर दरिंदा है....