Bihar

Roorkee: शिवलिंग खंडित होने से तनाव, Mohitpur Village में भारी पुलिस बल तैनात, आरोपी गिरफ्तारPunjabkesari TV

1 hour ago

#Roorkee #Bhagwanpur #Mohitpur #Shivlingbroken #templedispute #communaltension

रुड़की के मोहितपुर गांव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां मंदिर में रखे शिवलिंग को गांव के ही एक व्यक्ति ने खंडित कर दिया। घटना के बाद तनाव इतना बढ़ा कि हिंदू संगठन, भीम आर्मी और स्थानीय नेता मौके पर पहुंच गए। ग्रामीण और समाजसेवी संगठनों ने शांति बनाए रखने के लिए अपील की, वहीं प्रशासन ने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।