Bihar

तनिष्क शोरूम लूट का मास्टर माइंड है सुबोध सिंह, छह राज्यों में सोने की लूट को अंजाम दे चुका है ये गिरोहPunjabkesari TV

7 months ago

पूर्णिया के तनिष्क शोरूम में लूट कांड का मास्टर माइंड सुबोध सिंह है....सुबोध सिंह ज्वैलरी के बड़े कारोबारियों को निशाना बनाता है...इसके लिए वह वेतन पर अपराधियों और लुटेरों की भर्ती करता है....सुबोध सिंह के गिरोह की खासियत है कि वह लूट के माल पर पूरा अधिकार रखता है....और लुटेरों को महीने के पगार पर काम करवाता है....लूट के माल में से लुटेरों को एक धेला सोना भी नहीं मिलता है.....पूर्णिया के तनिष्क शोरूम को भी निशाना बनाने का मास्टर प्लान भी सुबोध सिंह ने ही बनाया था....सुबोध सिंह के कारनामों की लंबी फेहरिस्त देख कर आप हैरान रह जाएंगे....देश के 6 राज्यों की पुलिस के लिए सरगना सुबोध सिंह सिरदर्द बना हुआ है...