'मेरी बहन का अपमान किसी भी परिस्थिति में असहनीय..', Rohini के साथ बदसलूकी पर भड़क उठे TejpratapPunjabkesari TV
1 hour ago बिहार में हुए विधानसभा चुनावों में राजद की करारी हार के लिए जिम्मेदार ठहराए जाने के बाद, आचार्य ने परिवार से नाता तोड़ लिया था,,, उन्होंने अपनी पोस्ट में बताया कि उनको मारने के लिए चप्पल भी उठाई गई,,, लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने न सिर्फ राजनीति छोड़ने का ऐलान किया, बल्कि परिवार को भी ‘त्याग’ देने की बात कही,,, एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने तेजस्वी यादव के करीबी सलाहकार संजय यादव और रमीज नेमत पर सीधा आरोप लगाया,,, इसके बाद कई नेताओं की भी इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया सामने आई,,, वहीं इस बीच लालू यादव के अलग हुए बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी बहन रोहिणी आचार्य द्वारा परिवार पर लगाए गए सनसनीखेज आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है,,, तेज प्रताप ने एक ऑनलाइन पोस्ट में कहा कि मेरे साथ जो हुआ, मैंने उसे सहन कर लिया,,, लेकिन मेरी बहन का अपमान किसी भी परिस्थिति में असहनीय है,,, तेज प्रताप ने कहा कि इस घटना ने उन्हें अंदर तक झकझोर दिया है और चेतावनी दी कि बिहार की जनता उनके परिवार पर हमला करने वालों को माफ नहीं करेगी,,,जब से मैंने अपनी बहन रोहिणी पर चप्पल उठाए जाने की खबर सुनी है, मेरे दिल का दर्द आग में बदल गया है,,, जब जनता की भावनाएं आहत होती हैं, तो बुद्धि पर जमी धूल उड़ जाती है,,, इन चंद चेहरों ने तेजस्वी की बुद्धि पर भी परदा डाल दिया है,,, उन्होंने गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी और अपने पिता से परिवार की गरिमा बचाने की अनुमति मांगी,,, उन्होंने कहा कि इस अन्याय के परिणाम अत्यंत भयंकर होंगे,,, समय की मार बहुत कठोर होती है,,, मैं माननीय राजद राष्ट्रीय अध्यक्ष और मेरे पिता, मेरे राजनीतिक गुरु, श्री लालू प्रसाद जी से अनुरोध करता हूं - पिताजी, मुझे इशारा दीजिए... बस एक इशारा, और बिहार की जनता इन जयचंदों को खुद मिट्टी में मिला देगी,,, उन्होंने कहा कि यह लड़ाई किसी पार्टी की नहीं है - यह एक परिवार के सम्मान, एक बेटी के सम्मान और बिहार के स्वाभिमान की है,,,